फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पोंस मिलता दिखाई दे रहा है. फिल्म दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर जमाए हुए है.पहले वीक में इस फिल्म ने 19.78 करोड़ रुपए कमाए हैं. उम्मीद की जा रही है कि दूसरे हफ्ते फिल्म 30 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी.
17 नवंबर को रिलीज हुई 'तुम्हारी सुलु' ने महज 2.87 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4.61 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार को आंकड़ा 5.39 करोड़ पर पहुंच गया. सोमवार को भी 'तुम्हारी सुलु' ने दर्शकों के बीच पकड़ बनाए रखी, जिसका असर पहले हफ्ते के बाकी दिनों में भी रहा. फिल्म की स्थिरता बनी हुई है. सोमवार को 1.84 करोड़, मंगलवार को 1.85 करोड़, बुधवार को 1.67 करोड़ और गुरुवार को तुम्हारी सुलु ने 1.55 करोड़ जमा कर लिये.
अब दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शंस बढ़ने की उम्मीद है, क्योंकि सुलु के सामने इस हफ्ते में कोई बड़ी चुनौती नहीं है. रिलीज के दूसरे हफ़्ते में माना जा रहा है कि तुम्हारी सुलु 30 करोड़ के आस-पास जमा कर लेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ट्ववीट कर फिल्म के आंकड़ों को बताया.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/934651760093700096
'तुम्हारी सुलु' की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मद्देनजर देखते हैं इस साल रिलीज हुई ऐसी फिल्मों पर, जिनके कलेक्शंस बेहद कम हैं, मगर फिर भी उन्हें हिट का दर्जा मिला.
सुरेश त्रिवेणी निर्देशित ‘तुम्हारी सुलु’, एक मध्यमवर्गीय घरेलू कामकाजी महिला सुलोचना की कहानी है, जो अपने पति अशोक के साथ खुश है. मस्त मौला सुलोचना यानी सुलु की जिंदगी का अगला सफर तब और ज्यादा एक्साइटिंग हो जाता है जब उसे एक दिन रेडियो स्टेशन में आरजे की नौकरी मिलती है. पर ये सब इतना साधारण नहीं होता. सुलु को नाइट रेडियो जॉकी बन कर रात के शो करने होते हैं और उसके बाद उसकी जिंदगी में बहुत कुछ होता है.
चल गया ‘तुम्हारी सुलु’ की आवाज का जादू, वीकएंड पर की शानदार कमाई
करीब दो घंटे 19 मिनट की फिल्म का बजट प्रचार-प्रसार मिलाकर करीब 20 करोड़ बताया जाता है और इसे देश भर में करीब एक हजार स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है.