गूगल प्ले स्टोर पर एक गेम है जिसका नाम ‘सेल्मोन भोई’ है. इस गेम का कनेक्शन सलमान खान 'हिट एंड रन' और 'ब्लैक बग' केस से बताया जा रहा है, जिसे पैरोडी स्टूडियोज़ नाम की पुणे बेस्ड कंपनी ने बनाया है. सोमवार को जज के.एम. जायसवाल के आदेश के बाद मंगलवार को इसकी कॉपी मिली.
गेम का डिस्क्रिप्शन देते हुए कंपनी ने लिखा, 'सेल्मोन भोई’ धरती पर जीवन संहार के लिए निकले हैं. वो हर एक बू-स्लिम्स (विलन कैरेक्टर) की जान ले लेंगे. बू-स्लिम्स ने उनसे उनकी ‘ऐश’ छीन ली. जब वो शराब के नशे में फुटपाथ पर सो रहे थे. हां उन्होंने उसे बहुत मारा था. लेकिन प्यार आखिर प्यार होता है. कोई भी दो प्यार करने वालों को कोई जुदा नहीं कर सकता. बच…न भी नहीं. इन बू-स्लिम्स को मरना ही चाहिए.'
कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया, 'जब सलमान ने इस गेम के निर्माण के लिए अपनी सहमति नहीं दी जो कि उनकी पहचान और उनके खिलाफ मामले से बिल्कुल मिलता जुलता है, तो उनकी निजता के अधिकार का निश्चित तौर पर हनन हुआ है और उनकी छवि को भी नुकसान हुआ है.'
कोर्ट का कहना है कि गेम के मेकर्स ने सलमान की पहचान और लोकप्रियता को आर्थिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया है. खान ने गेम बनाने वालों के खिलाफ पिछले महीने याचिका दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि 'सेलमोन भोई' का उच्चारण, खान के फैंस के बीच लोकप्रिय उनके नाम 'सलमान भाई' से मिलता जुलता है.
गेम की तीन स्टेज है:
पहली स्टेज ग्रीन लेवल. इसमें ‘सेल्मोन भोई’ कोई पार्क सी जगह पर हिरनों और एलियंस पर गाड़ी चढ़ाकर मारता है.
दूसरी स्टेज आइस लेवल. इसमें ‘सेल्मोन भोई’ किसी बर्फीली जगह पर पोलर बियर जैसे करैक्टर को मारता है.
तीसरी स्टेज डेज़र्ट लेवल. इस स्टेज में रेगिस्तान का सीन होता है जहां ऊंटों और बिच्छू को करैक्टर गाड़ी चढ़ाकर मारता है.
स्टोर पर गेम को 4.7 स्टार्स की रेटिंग है. साथ ही गेम को 10 हज़ार से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.