फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ वहां की एक स्थानीय अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है. सबा पर लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप है.
सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद कोर्ट की कई सुनवाई में हाजिर नहीं हुए, इसलिए लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया. साथ ही अदालत ने अगली सुनवाई के लिए छह अक्टूबर की तारीख तय की.
पिछले साल लाहौर पुलिस ने मस्जिद वजीर खान को ‘अपवित्र’ करने के आरोप में पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत सबा कमर और बिलाल सईद के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
'हिंदी मीडियम' एक्ट्रेस सबा कमर ने तोड़ी अपनी इंगेजमेंट, बॉयफ्रेंड पर लगा था यौन शोषण का आरोप
पंजाब प्रांत की सरकार ने इस सिलसिले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था. सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार होने के बाद सबा कमर और बिलाल सईद ने माफी भी मांगी थी.
विवाद बढ़ने के बाद सबा और बिलाल ने माफी मांगी थी. सबा ने सफाई देते हुए कहा था, 'ये एक मैरिज सीन वाला म्यूजिक वीडियो था. इसे शूट करते वक्त किसी भी तरह का प्लेबैक म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया. और न ही इसे म्यूजिक ट्रैक में एडिट किया गया.'