By  
on  

अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' को लेकर मानुषी चिल्लर ने कही ये बात

भारत में 'सेनेटरी नैपकिन' का उपयोग महिलाओं के लिए सबसे जटिल समस्या है. देश की अधिकतर महिलाओं की मांग है कि सेनेटरी नैपकिन पर लगाए गए टैक्स को हटाया जाए.

अक्षय कुमार जिनकी आखिरी फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी उनकी अगली फिल्म भी देश के सबसे बड़े सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म 'पैडमैन' की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनाथम की है जिन्होंने हर तरह विरोधों का सामना करते हुए महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी नैपकिन बनाने का काम शुरू किया.

‘पैडमैन’ का पोस्‍टर रिलीज, सुपर हीरो है ये पगला

देश की छठवीं मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर जो भारत लौट आईं है उन्होंने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताया कि देहाती इलाकों में महिलाओं के पास सेनेटरी नैपकिन नहीं होते और कुछ तो दुकानदारों से इसके बारे में पूछने में भी शर्माती है. मानुषी जिन्होंने सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट स्कूल से मेडिकल की पढ़ाई की है, मासिक धर्म की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. फिल्म की शूटिंग इंदौर और दिल्ली के आस-पास 37 दिनों में खत्म की गई है और इसकी आखिरी शूटिंग पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में की गई है.

‘पैडमैन’ चला न्यूयॉर्क, जल्द पूरी होगी शूटिंग

बता दें, आज सुबह अक्षय ने फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज किया. फिल्म का निर्देशन आर. बल्कि कर रहे है. अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म का निर्माण कर रही है. बटोर निर्माता ट्विंकल की ये पहली फिल्म है. 'मिसेज फन्नी बोन्स मूवीज' प्रोडक्शन के बनेर तले बन रही फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive