By  
on  

फॉर्मर क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, लव रंजन करेंगे प्रोड्यूस 

फिल्म मेकर लव रंजन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाने का ऐलान किया है. 

कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमें ये एलान करते हुए रोमांच का अनुभव हो रहा है कि दादा सौरव गांगुली की बायोपिक लव फिल्म्स बनाएगा. हम इस जिम्मेदारी को मिलने से गौरवान्वित महसूस करते हैं और एक महान पारी की उम्मीद करते हैं.’

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की अपनी बायोपिक बनने की पुष्टि, रणबीर कपूर निभाएंगे दादा का किरदार?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luv Films (@luv_films)

 

 

गांगुली ने कहा कि क्रिकेट मेरी जिंदगी रहा है, इससे मुझे सिर ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास मिला है. लव रंजन अब तक सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा-2, दे दे प्यार दे, मलंग और छलांग जैसी फिल्में बना चुके है. उन्होंने 'प्यार का पंचनामा' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी. 

एक क्रिकेटर के रूप में 90 के दशक से लेकर वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष होने तक, गांगुली को अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ-साथ उनके विवादास्पद रवैये के लिए समान रूप से जाना जाता है. उनका जीवन भारतीय क्रिकेट में सबसे आकर्षक ड्रामा और बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए समान रूप से रोमांचक वॉच है. इस बायोपिक का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive