By  
on  

अक्षय कुमार के नाम पत्र ने पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी मां के निधन पर दुख किया व्यक्त, सुपरस्टार ने कहा- 'ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे'

8 सितंबर को अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था.  अक्षय लंदन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें जैसे ही मां की ख़राब तबीयत के बारे में पता चल वो शूटिंग छोड़ मुंबई आ गए. जिसके बाद वह कल फिर से अक्षय सिंड्रेला की शूटिंग के लिए परिवार के साथ लंदन रवाना हुए हैं. ऐसे में अब सुपरस्टार के दुख के समय में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखा है. जिसके बाद उसे शेयर करते हुए अक्षय ने उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. 

अक्षय ने पीएम के पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा है, "मां के निधन पर शोक संदेशों से आभारी हूं, सभी का धन्यवाद मेरे और मेरे दिवंगत माता-पिता के लिए समय निकालने और स्नेहपूर्ण भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस अद्भुत भाव के लिए माननीय प्रधान मंत्री का आभारी हूं. ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे. जय अम्बे."

(रजनीकांत और अक्षय कुमार के बाद, अजय देवगन 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में करते दिखेंगे रियल स्टंट)

आपको बता दे कि अक्षय की मां के निधन के दुसरे दिन उनका 54वां जन्मदिन था. मां के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था, "इसे इस तरह से कभी पसंद नहीं किया होगा लेकिन मुझे यकीन है कि मां वहीं (ऊपर ) से मुझे हैप्पी बर्थडे गा रही हैं! आप सभी को संवेदना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. जिंदगी चलती रहती है."

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive