By  
on  

'अब तक, मेरी फिल्में दर्शकों की वजह से चलती हैं, न कि सो-कॉल्ड इनसाइडर के एप्प्रूवल के कारण' : तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में इनसाइडर लोगों' ने उन्हें कभी कोई मान्यता नहीं दी है और एक्ट्रेस अब इसकी उम्मीद भी नहीं करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना प्रोडक्शन हाउस, आउटसाइडर्स फिल्म्स लॉन्च किया और हाल ही में गुलशन देवैया के साथ पहला प्रोडक्शन वेंचर ब्लर पर काम करना शुरू कर दिया. पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इनसाइडर-आउटसाइडर और नेपोटिज्म डिबेट ने जोर पकड़ लिया था.

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा है, "मैंने कभी भी आउटसाइडर को इनसाइडर से कम नहीं देखा है. इंडस्ट्री में इंसाइडर या आउटसाइडर होने से सक्सेस की गारंटी नहीं है. मेरी ऑडियंस मुझे सक्सेसफुल बनाएगी. अब तक, मेरी फिल्में, जो भी काम करती हैं, ऑडियंस की वजह से हैं, और इसलिए नहीं कि सो-कॉल्ड इनसाइडर ने इसे एप्प्रूवल दिया है. नहीं, उन्होंने नहीं दिया और वह अभी भी नहीं देते हैं. ऐसा नहीं है कि मैं भी उनसे इसकी उम्मीद करती हूं, क्योंकि मैं यहां अपने की वजह से पहुंची हूं. ऑडियंस ने जाकर मेरी फिल्मों के टिकट खरीदे और उसे हिट बना दिया."

(क्या केतन मेहता अपनी स्वतंत्रता सेनानी-चाची उषा मेहता की बायोपिक को करेंगे डायरेक्ट, तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर है टॉप चॉइस)

वह आगे कहती हैं, "रियल में इनसाइडर बनने की आवश्यकता महसूस नहीं करती हूं. यही वजह है कि मैंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' रखा, क्योंकि वह इस शब्द के आसपास के नेगेटिव मीनिंग्स को दूर करना चाहती हैं."

काम करने के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, "तब तक काम करना चाहूंगी जब तक ऑडियंस साथ रहेगी, और अगर मुझे लगेगा कि उन्होने मेरी फिल्मों का स्वागत करना बंद कर दिया है, तो मैं 'ग्रेसफुल एक्जिट' ले लूंगी."

 फिल्मों की बात करें तो, एक्ट्रेस को आने वाले समय में शाबाश मिठू, रश्मि रॉकेट, ब्लर और एनाबेल सेतुपति में देखा जाना है.

(Source: Film Companion)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive