By  
on  

'पिप्पा' से अभिनेता ईशान खट्टर का First Look पोस्टर, 1971 जंग पर बनी है फिल्म

ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' से अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. फिल्म का निर्देशन राजा कृष्णा मेनन कर रहे हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार और निम्रत कौर की फिल्म 'एयरलिफ्ट' डायरेक्ट की थी. ईशान द्वारा शेयर इस पोस्टर की टैगलाइन है: '1971: ए नेशन कम्स ऑफ़ एज'.  

यह फिल्म किताब 'द बर्निंग चाफीस ' पर आधारित है. बता दें, बलराम मेहता 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं और एक ऐसे अनुभवी सिपाही हैं जिन्होंने अपने भाई बहनों के साथ 1971 में हुए  भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पूर्व की ओर से मोर्चा संभाला था, जिसके परिणाम स्वरूप भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश मुक्त हुआ था.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

 

प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (आरएसवीपी) का कहना हैं, 'मुझे खुशी है कि हमने पिप्पा की शूटिंग शुरू कर दी, और खुद ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने फिल्म का पहला क्लैप दिया. इस तरह एक सकारात्मक नोट पर शेड्यूल की शुरुआत करना, प्रोडक्शन के दौरान एक स्थिर गति को सुनिश्चित करता है. हम एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी और फिल्म निर्देशक राजा कृष्ण मेनन जो युद्ध की फिल्मों के लिए समझदार नजर रखते हैं, उनके साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए उत्सुक हैं.

निर्देशक राजा कृष्ण मेनन का कहना है, 'मैं अपनी अद्भुत कास्ट और क्रू के साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं. हम सभी ने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है. इस वीरता और स्वतंत्रता की इस अविश्वसनीय कहानी को दर्शकों के समक्ष लेकर आने के लिए मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive