दिलीप कुमार साहब के निधन को अब 2 महीने से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में दिवंगत अभिनेता के परिवार के करीबी माने जाने वाले फैसल फारुकी ने सायरा बानो की सहमति से दिलीप कुमार के ट्विटर अकाउंट को बंद करने के फैसले की घोषणा की है.
उन्होंने दिलीप कुमार की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "बहुत चर्चा और विचार-विमर्श के बाद और सायरा बानो जी की सहमति से, मैंने प्रिय दिलीप कुमार साहब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है. आपके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद".
(पेशावर में भारी बारिश से भारतीय फिल्म अभिनेता राज कपूर, दिलीप कुमार के पुश्तैनी घर हुए क्षतिग्रस्त)
इस घोषणा के तुरंत बाद दिलीप साहब के फैंस ने निराशा जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये यह सिर्फ एक एकाउंट नहीं है बल्कि यह एक इतिहास, हेरिटेज है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'इसमें दिलीप साहब की यादों से भरा सफर है'.
दिलीप कुमार भले ही इस दुनिया में मौजूद नहीं हैं, लेकिन वो हमेशा अपनी पॉपुलर फिल्म्स जैसे, 'आन', 'दाग', 'देवदास', 'मधुमती', 'आजाद', 'मुगल-ए-आजम', 'गंगा जमुना', 'क्रांति', 'कर्म', 'राम' और अन्य के माध्यम से हमारे दिलों में जिन्दा रहेंगे.
(Source: Twitter)