कराची के पाकिस्तान में जन्में फवाद खान आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी उनके कई फैंस है. फवाद खान भारत और पाकिस्तान में कई युवा लड़कियों के दिलों की धड़कन है. फवाद खान मीठे से परहेज करते है क्यूंकि वो डायबिटीज के मरीज है. एक एक्सीडेंट के कारण उन्हें डायबिटिक 1 हो गया.
क्या आप जानते है कि फवाद एक्टर नहीं बल्कि एक इंजीनियर बनना चाहते थे. चॉकलेटी बॉय के नाम से अपनी छवि बनाने वाले फवाद खान एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते थे.
फवाद खान जितने अच्छे एक्टर है उतने ही अच्छे सिंगर भी है. छोटी उम्र से ही उन्होंने गायिकी की शुरुआत कर दी थी. वो पाकिस्तानी रॉक बैंड 'इंटिटी पैराडाइम’ के लीड सिंगर रह चुके है और उनका एल्बम 'इर्तिका' बहुत फेमस हुआ था.
फवाद खान एकलौते ऐसे अभिनेता है जिन्होंने फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने वाले फवाद पहले पाकिस्तानी अभिनेता है.
फवाद खान पाकिस्तान के सबसे महंगे एक्टर है. टीवी शोज और फिल्मों के माध्यम से लोगो के दिलों में जगह बना चुके फवाद खान किसी भी पाकिस्तानी एक्टर से ज्यादा फीस चार्ज करते है.
फवाद की पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'खूबसूरत' थी. फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर भी थीं. अब तक फवाद 3 बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके है और एक फिल्म के लिए वो तकरीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज करते है.