बॉडी बिल्डर और मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल की आत्महत्या का मामला सामने आया है. मनोज ने यह जानलेवा कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा और अभिनेता साहिल खान को जिम्मेदार ठहराया. मुंबई पुलिस के अनुसार, मनोज ने गुरुवार की सुबह ओशिवारा स्थित अपने घर में नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की.
मनोज का आरोप है कि साहिल ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और साइबर बुलिंग का शिकार बनाया. मनोज ने ओशिवारा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सुसाइड नोट में लिखा कि साहिल खान साइबर बुलिंग, मानसिक प्रताड़ना के लिए जिम्मेदार है. अपने सोशल मीडिया पेज पर ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पोस्ट की.
मनोज के दोस्त और मनसे नेता सूरज सोनावणे ने बताया, 'मनोज 3 दिनों पहले मदद के लिए मनसे दफ्तर आया था. हमने मदद का भरोसा दिलाया. लेकिन बीती रात मनोज ने डिप्रेशन में आकर दवाइया खा ली जिसके बाद मनोज पाटील को जुहू कूपर अस्पताल ले जाया गया.'
मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, हालांकि वह खतरे से बाहर हैं.