By  
on  

कृष्णा श्रॉफ को खटकता है पब्लिक फिगर होना, कहा- 'परिवार इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है तो मुझे ये सब एक्सेप्ट करना पड़ा'

जैकी श्रॉफ और आयशा श्रॉफ की बेटी, कृष्णा श्रॉफ भले ही उनके भाई टाइगर श्रॉफ की तरह एक स्टार न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं पर क्या आप जानते है कि कृष्णा श्रॉफ को पब्लिक फिगर के टैग से परेशानी है. इसकी वजह का खुलासा उन्होने हाल ही में किया है. उनका मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अगर आप किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उसके नक्शेकदम पर चलते हैं तो आपके लिए यह बात थोड़ी आसान होती है. लेकिन अगर आप कुछ और करियर में करना चाहते हों तो, परिवार के नक्शेकदम पर नहीं, बल्कि अपने दम पर कुछ करना चाहते हों तो मीडिया में फिर भी आपको काफी महत्व दिया जाता है. यह चीज आपके साथ हमेशा रहती है, फिर चाहे इससे आपको चिड़ ही क्यों न होने लगे. 

कृष्णा श्रॉफ ने फिल्मों में नहीं बल्कि फिटनेस के एक अलग पाथ पर निकलना चाहती हैं. इनका हर मूव मीडिया की निगरानी में रहता है जो कई बार उन्हें गुस्सा भी दिलाता है. कृष्णा को कई बार इस तरह पब्लिक फिगर में रहना खटकता है, लेकिन क्या वह अब इसकी आदी हो चुकी हैं, इसपर कृष्णा कहा कि, 'सच कहूं तो मैं आरामदायक महसूस करने लगी हूं. पहले इन चीजों से मुझे काफी फर्क पड़ता था. मैं झूठ नहीं बोलूंगी, लेकिन यह जरूर कहना चाहूंगी कि मुझे प्राइवेट रहना पसंद है. इंस्टाग्राम इकलौता ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसपर मैं एक्टिव हूं, क्योंकि इसपर ही मैं अपनी फोटोज शेयर कर सकती हूं. कई बार मीडिया का इस बात में ज्यादा दख्लअंदाजी करना मुझे खटकता है. मैं इस बात को भी समझती हूं कि मेरा परिवार इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है तो मुझे यह अपनाना होगा. अब मेरे ऊपर इन बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

कृष्णा आगे कहती हैं कि, 'मैं बस इतना जानती हूं कि यह मेरी लाइफ का हिस्सा है जो आता-जाता रहेगा. और दिन के आखिर में अगर लोग आपकी जिंदगी में इंट्रस्ट लेते हैं तो या यह देखते हैं कि आप क्या कर रहे हो तो यह उनकी बात स्वीट है और मैं इसके लिए अब खुद को आभारी समझती हूं.'
 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive