जरुरतमंदो की मदद करने की वजह से बॉलीवुड स्टार सोनू सूद आज कल आईटी विभाग के निशाने पर बने हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह बताया कि लगातार दूसरे दिन भी आयकर विभाग ने बॉलीवुड स्टार सोनू सूद के घर पर अपना 'सर्वे' अभियान जारी रखा है. कुछ कथित वित्तीय अनियमितताओं का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाने के लिए आईटी अधिकारियों की एक टीम ने एक्टर के जुहू स्थित घर पर छापा मारा है.
बता दें कि आईटी विभाग संदिग्ध कर चोरी के लिए 'सर्वे' के दौरान बैंक स्टेटमेंट, अकाउंट बुक्स, दस्तावेजों और वित्तीय या अन्य व्यावसायिक लेनदेन के विवरण की जांच कर रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अब तक कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है.
(इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहुंची अभिनेता सोनू सूद के ऑफिस, किया सर्वे)
बुधवार के ऑपरेशन में, आईटी ने एक्टर से जुड़े लगभग आधा दर्जन परिसरों की तलाशी ली थी, जिसमें मुंबई में ऑफिसेस और अन्य संपत्तियां और लखनऊ में कुछ जगह शामिल थे.
जैसा की आप सभी जानते हैं, सोनू सूद तब लाइमलाइट में आये, जब एक्टर ने लॉकडाउन के दौरान घर जाने की कोशिश कर रहे मजबूर प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. हालांकि, एक्टर उतने तक नहीं रुके, बल्कि उन्होंने अपने इस नेक काम को अलग-अलग रूपों में आज भी जारी रखा है.