By  
on  

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के 29वें बर्थडे को बनाया खास, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आई लव यू बेबी'

निक जोनस आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा इस खास मौके को और भी खास उनके साथ रह कर मना रही है. प्रियंका ने पोस्ट शेयर करते हुए निक संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसपर हैप्पी बर्थडे निक लिखा गया है.

प्रियंका ने पोस्ट शेयर कर लिखा है, "मेरे जीवन का प्यार. सबसे अच्छे और दयालुव्यक्ति को मैं जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं.आई लव यू बेबी.. आप जैसा हो वैसा रहने के लिए आपका शुक्रिया. ️"

(निक जोनस को अपना चीयरलीडर मानती हैं प्रियंका चोपड़ा जोनस, कहा- 'वो डिप्लोमेट हैं, जबकि मैं एकदम मिर्ची')

निक-प्रियंका ने दिसंबर 2018 में दो भव्य समारोहों में शादी के रचाई थी. दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. उन्होंने एक दूसरे की परंपराओं का सम्मान करने के लिए दो विवाह समारोह - हिंदू और ईसाई - आयोजित किये थे.

(Source: Instagram)

Author

Recommended