सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा का समय बिताया है. आज पूरा बॉलीवुड उनका सम्मना करता है. वो ना तो अपनी गलतियों को मानने से कभी इंकार करते है और ना ही किसी को उसकी गलती का एहसास कराने में देरी करते हैं.
https://twitter.com/SrBachchan/status/935231824107728896
https://twitter.com/SrBachchan/status/935233078699573248
जब अमिताभ बच्चन ने पिता के सामने उनकी कविता पढ़ी…
दो दिन पहले अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'राम बलराम' ने 37 साल पूरे किए और इस खुशी को जाहिर करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, 'राम बलराम के 31 साल, पहला और आखिरी मौका निर्देशक गोल्डी आनंद के डायरेक्शन में काम करने का'. अमिताभ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'अमित जी 37 साल हो गए 'राम बलराम' को, टाइपिंग एरर'. इसके बाद अमिताभ ने रीट्वीट करते हुए कहा, हां गलती हुई, 37 साल हो गए.
https://twitter.com/SrBachchan/status/930870519041105920
अमिताभ बच्चन ने कपिल शर्मा के लिए किया ऐसा काम, जो वे जिन्दगी भर याद रखेंगे
इससे पहले अंग्रेजी वेबसाइट डेक्कन क्रॉनिकल ने अनुभवी एक्ट्रेस श्यामा की मृत्यु पर गलत एक्ट्रेस का नाम लिख ट्वीट किया, जिसके बाद अमिताभ ने उन्हें बताया कि ये श्यामा की फोटो नहीं, साधना की फोटो है. बता दें, 1980 में आई 'राम बलराम' का निर्देशन विजय आनंद ने किया था. फिल्म में अमिताभ के साथ रेखा, जीनत अमान, धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थें.