ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ के रिलीज के समय से उठाया पर्दा, रैप की पीरियड ड्रामा की शूटिंग

By  
on  

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक मानी जानी वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग पूरी कर ली है. अपनी पीरियड ड्रामा का एक पोस्टर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर, एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह अपनी इस फिल्म के साथ ऑडियंस को साल 2022 की गर्मियों में एंटरटेन करने वाली हैं. 

ऐश्वर्या द्वारा शेयर किये गए पोस्टर में लिखा गया है PS-1 अगले साल 2022 की गर्मियों में रिलीज होगी.

(कंगना रनौत नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन को जयललिता चाहती थीं अपने बायोपिक में, सिमी गरेवाल ने किया खुलासा)

ऐश्वर्या के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले एक्टर प्रकाश राज ने भी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, "‘इस खास फिल्म का हिस्सा बनना कमाल का रहा.जल्द आ रहा है...’

मणिरत्नम की इस मच अवेटेड फिल्म में ऐश्वर्या और प्रकाश राज के अलावा विक्रम, तृषा, जयम रवि, कार्ति, प्रभु, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला साथ कई टैलेंटेड स्टार्स शामिल हैं. इस फिल्म में  एआर रहमान ने संगीत दिया है. जबकि इसका डायरेक्ट मणिरत्नम ने खुद किया है.

(Source: Instagram/ Twitter)

Recommended

Loading...
Share