By  
on  

IT विभाग की कार्रवाई के बाद बोले सोनू सूद, कहा , 'हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती, समय बता देगा'

पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करके सुर्खियों में आए बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों इनकम टैक्स की चोरी करने का आरोपों के लेकर सुर्खियों में है. आयकर विभाग ने सोनू के 6 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद सोनू पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. वहीं अब सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया है. सोनू सूद ने बयान जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है.' 

इस लंबे पोस्ट में सोनू ने लिखा, 'आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं होती वक्त खुद ऐसा करता है. मेरी खुशनसीबी है कि मैं अपनी पूरी ताकत और दिल से भारत के लोगों की सेवा कर सका. मेरे फाउंडेशन में मौजूद एक-एक रुपया कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों के लिए है. इसके साथ ही कई मौकों पर मैंने विज्ञापन देने वाले ब्रैंड्स को मेरी फीस डोनेट करने को भी प्रोत्साहित किया है ताकि कभी पैसे की कमी न पड़े'.

आयकर विभाग का कहना है, 'सोनू सूद अब तक 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी में लिप्त है'

सोनू ने आगे लिखा, 'मैं कुछ मेहमाहों की आवभगत करने में व्यस्त था और इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए उपलब्ध नहीं था. अब मैं एक बार फिर पूरी विनम्रता के साथ आपकी सेवा में जिंदगीभर के लिए वापस आ गया हूं. कर भला, हो भला, अंत भले का भला. मेरा सफर जारी रहेगा. जय हिंद'. 

बता दें कि, सीबीडीटी ने कहा है कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक साक्ष्य मिले हैं. सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए थे.आयकर विभाग ने कहा कि सूद ने FCRA कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशी दानदाताओं से एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ₹ 2.1 करोड़ जुटाए हैं CBDT ने कहा कि आयकर विभाग ने मुंबई में अभिनेता के विभिन्न परिसरों में और बुनियादी ढांचे के विकास में लगे लखनऊ स्थित औद्योगिक समूह में छापेमारी और जब्ती अभियान चलाया. सीबीडीटी के मुताबिक मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की गई थी. विभाग ने सूद पर विदेशों से चंदा जुटाने के दौरान विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया है.
(Source: Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive