By  
on  

पद्मावती विवाद: संजय लीला भंसाली आज संसदीय पैनल के सामने देंगे सफाई

फिल्म 'पद्मावती' पर चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. मामला अब संसद के पार्लियामेंट्री पैनल के पास पहुंच गया है. पैनल ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी को गुरुवार को बुलाया है. भंसाली मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. ये दोनों फिल्म को लेकर अपनी राय रखेंगे. पद्मावती फिल्‍म की रिलीज से पहले ही करणी सेना इसका विरोध कर रही है. इसे लेकर कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए हैं.

सूचना एवं प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति ने इस मुद्दे पर गौर किया है और भंसाली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को आमंत्रित किया है ताकि वे अपना पक्ष रख सकें. संसदीय समिति के प्रमुख अनुराग ठाकुर ने बताया था कि समिति ने भंसाली को आमंत्रित किया ताकि इस विवाद पर उनकी राय जानी जा सके.

पद्मावती विवाद से डरे फिल्म मेकर्स फिर पलटते दिखे इतिहास के पन्ने!

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों की ओर से फिल्म पर की गई टिप्पणियों पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि उनकी टिप्पणियां पहले से ही फैसला करने वाली लगती हैं जबकि सेंसर बोर्ड ने अब तक फिल्म को प्रमाणित नहीं किया है.

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि जब केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के समक्ष विचार के लिए कोई मामला लंबित है तो सार्वजनिक पदों पर बैठे लोग यह टिप्पणी कैसे कर सकते हैं कि सीबीएफसी को प्रमाण-पत्र जारी करना चाहिए कि नहीं. इससे सीबीएफसी का फैसला पूर्वाग्रह से प्रभावित होगा. पीठ ने सीबीएफसी से कहा कि वह पूरी वस्तुनिष्ठता के साथ फैसले के प्रमाणीकरण पर फैसला करे.

बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन भारी विरोध और करीब पांच राज्यों में बैन के बाद इसकी स्क्रीनिंग को टाल दिया गया है.

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive