वेब सीरीज स्कैम 1992 से हर तरफ तहलका मचाने वाले एक्टर प्रतीक गांधी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Bhavai' को लेकर सुर्खियों में है . ये फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. दरअसल पहले फिल्म का नाम ‘रावण लीला’ था, तभी से फिल्म के टाइटल पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि मेकर्स ने बाद में फिल्म का नाम बदल दिया था. पर इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म को बैन करने की मांगे उठ रही है. वहीं फिल्म के मेकर्स ने टाइटल को लेकर चल रहे विरोध के बीच एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
स्टेटमेंट में लिखा है कि, 'हमारी फिल्म 'भवई' दो लोगों- राजा राम जोशी (प्रतीक गांधी) और रानी (ऐंद्रिता रे) की एक काल्पनिक प्रेम कहानी है जो एक ड्रामा कंपनी में काम करते हैं और फिर कैसे स्टेज से बाहर उनकी जिंदगी बदल जाती है. फिल्म का प्रोमो ‘रावण लीला’ शीर्षक के साथ जारी किया गया था, क्योंकि हीरो एक ड्रामा एक्टर है जो ड्रामा में रावण की भूमिका निभाता है. हम प्रोमो के शीर्षक और एक डायलॉग को लेकर उठ रही चिंताओं के संबंध में स्पष्ट करना चाहते हैं कि डायलॉग और शीर्षक 'रावण लीला' फिल्म का हिस्सा नहीं है और हमारे दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रोमो से भी हटा दिया गया है. हमारे मन में हिंदू संस्कृति और रामायण को लेकर काफी सम्मान है. फिल्म या उसका कोई भी हिस्सा किसी भी धार्मिक भावनाओं या धार्मिक विश्वासों को आहत नहीं करता है. फिल्म 'भवई' को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'यू' कैटेगरी के तहत अप्रूव और पास कर दिया है। हमें यकीन है कि यह डिजिटल मीडिया सहित विभिन्न मीडिया में हमारी फिल्म 'भवई' के बारे में सभी आशंकाओं, गलत बयानी, संदेह और गलतफहमी को स्पष्ट और दूर कर देता है.'
We trust this clarifies all the misrepresentations, doubts and misgivings regarding our film #Bhavai!
See you in THEATRES on Oct 1. Watch the film with your friends and family!@pratikg80 @AindritaR @AnkBhatia @gajjarhardik @chirucam #ParthGajjar @jayantilalgada @gada_dhaval pic.twitter.com/WEgmdco4Bz
— PEN INDIA LTD. (@PenMovies) September 20, 2021
ये भी बता दें कि, फिल्म का नाम ‘रावण लीला’ से बदलकर ‘भवई’ इसलिए किया गया था क्योंकि फिल्म के लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं को ट्रेलर, फिल्म के टाइटल और टैगलाइन के माध्यम से 'भगवान राम' के बारे में गलत धारणाएं फैलाने और रावण के पक्ष में अपमानजनक और मानहानिकारक चित्रण करने के लिए कानूनी मानहानि का नोटिस भेजा गया था.'
इस फिल्म में प्रतीक गांधी के साथ अभिनेत्री ऐंद्रिता रे, अंकुर भाटिया, अभिमन्यु सिंह, राजेश शर्मा, अंकुर विकल, राजेंद्र गुप्ता, गोपाल सिंह, फ्लोरा सैनी, अनिल रस्तोगी, कृष्णा बिष्ट जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं. ट्रेलर से साफ हो रहा है कि प्रतीक गांधी इसमें रोमांटिक अंदाज में दिखने वाले हैं. फिल्म रावण लीला का निर्देशन हार्दिक गज्जर ने किया है. यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(Source: Twitter)