बुधवार रात को एक्टर अक्षय कुमार 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' शो की शूटिंग कर रहे थे. शो की शूटिंग मुंबई के यशराज स्टूडियो में हो रही थी. शूटिंग की दौरान अक्षय की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सेट पर डॉक्टर को बुलाना पड़ा.
शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो अक्षय के शरीर में दर्द की शिकायत थी और हल्का बुखार भी था. बीमार होने के बावजूद अक्षय ने शूट बंद नहीं किया और जारी रख शूट को पूरा किया. अक्षय हमेशा से अपने अनुशासन और कड़ी मेहनत के लिए जानें जाते हैं.वो कभी भी अपनी वजह से शूट को खराब नहीं होने देते. दो दिन पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की क्लोजिंग सेरेमनी अटेंड करने अक्षय गोवा गए थे.
समारोह में अमिताभ को 'इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर' के अवॉर्ड से नवाजा गया. अमिताभ को ये अवॉर्ड सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और अक्षय कुमार के हाथों से दिया गया.
अक्षय ने अमिताभ बच्चन की तारीफ में स्पीच भी दी. अक्षय ने कहा, 'इनके ऊपर (अमिताभ बच्चन) एक सुपर कॉमिक बुक भी निकली है. बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं. उस कॉमिक बुक का नाम है 'सुप्रीमो'. मैंने वो पढ़ी थी. आज भी याद है उसमें कुछ संवाद ऐसे थे - जहां हम खड़े हो जाते हैं वहीं से लाइन शुरू होती है. मैं समझता हूं अमेरिका में सुपरमैन हैं बैटमैन है स्पाइडर मैन हैं. हमारे पास इंडिया में एंग्री यंग मैन हैं.'