By  
on  

बर्थडे स्पेशल: पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी कर बदनाम हुए थे किंग सिंगर उदित नारायण

अपनी पहली पत्नी रंजना झा के होते हुए सिंगर उदित नारायण ने दूसरी शादी की थी, जिसके बाद एक दिन उनका सच मीडिया के सामने आ गया था. आपको याद ही होगी वह कॉन्ट्रोवर्सी, जहां उदित नारायण के घर पर उनकी पहली पत्नी रंजना झा ने धावा बोल दिया था. जिसके बाद उदित ने ये कहकर बात को दबाना चाहा था कि रंजना से उनकी शादी की बात गलत है और रंजना का नाम उनकी इमेज को खराब करने के लिए जोड़ा जा रहा है.

ऐसी कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ जीनेवाले सिंगर उदित नारायण आज अपना 62वां जन्मदिन मन रहे हैं. 90 के दशक में बॉलीवुड में गानों के बादशाह के नाम से पहचाने जानेवाले उदित नारायण ने बॉलीवुड के लगभग सभी एक्टर्स को अपनी आवाज दी है. जिसमें आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार और फिर रितिक रोशन का नाम भी शामिल है.

उदित नारायण ने भारतीय विद्या भवन में 6 साल तक म्यूजिक की ट्रेनिंग ली, जिसके बाद उन्होंने रेडियो नेपाल में बतौर स्टाफ सिंगर काम किया. यहां तक कि उनकी पहली फिल्म भी नेपाली ही थी, जो साल 1985 में आई फिल्म कुसुमी रुमाल थी. जिसमें उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग की थी, बल्कि इसके सभी गाने भी गए थे.

उदित नारायण ने बॉलीवुड में 34 भाषाओं में करीब 25 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर से लेकर नेशनल अवार्ड तक और नेपाल के प्रबल गोरखा सम्मान से लेकर भारत के पद्मश्री तक से नवाजा गया है. यहाँ तक कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दी है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive