मशहूर फिल्ममेकर कल्पना लाजमी का 23 सितंबर 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. कल्पना किडनी के कैंसर से जूझ रही थीं. इसके अलावा उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी था. वहीं कल्पनाकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर उऩकी मां और वेटरन पेंटर ललिता लाजमी ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया की कल्पना की बीमारी के वक्त आमिर खान, सोमी राजदान और आलिया भट्ट समेत कई सेलेब्स मदद करने के लिए आगे आए थे.
ललिता लाजमी ने कहा, 'कल्पना का रेगुलर डायलिसिस होता था, आमिर खान पहले ऐसे व्यक्ति थे जो मदद के लिए आगे आए थे. वह बैंक अकाउंट में डायरेक्टली चेक भेज दिया करते थे. कुछ अन्य डायरेक्टरों ने भी मदद की थी. सोनी राजदान और आलिया भट्ट ने भी डायलिसिस के लिए अंतिम समय तक पैसे दिए थे. वह कल्पना के बेहद क्लोज थीं. यहां तक कि आलिया का जन्म तो कल्पना के सामने हुआ था. मैं उन सभी लोगों की दिल से आभारी हूं जिन्होंने हमारी मदद की. डायलिसिस के अलावा भी कई खर्चे थे जिसमें कई लोगों ने मदद की थी.'
बता दें कि कल्पना लाजमी ने ज्यादातर महिला केंद्रित फिल्में बनाई थीं. उन्होंने 'एक पल, रुदाली, चिंगारी, क्यों जैसी फिल्में बनाईं. कल्पना को फिल्म 1993 में आई फिल्म 'रुदाली' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. इसके अलावा 66वें अकादमी अवॉर्ड्स में फिल्म 'रुदाली' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में एंट्री भी मिली थी. उन्होंने टीवी सीरियल 'लोहित किनारे' का भी निर्देशन किया था. कल्पना पेंटर ललिता लाजमी की बेटी और विख्यात निर्देशक गुरुदत्त की भतीजी थीं.
(Source: Hindustam Times)