यशराज फिल्म्स ने पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार, बंटी और बबली 2 और शमशेरा की सिनेमाघरों में रिलीज की तारीखों की घोषणा की

By  
on  

महाराष्ट्र में थेटर्स के शुरू होने की घोषणा के साथ ही फिल्म मेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है. ऐसे में यशराज फिल्म्स ने आने वाली फिल्मों पृथ्वीराज, जयेशभाई जोरदार, बंटी और बबली 2 और शमशेरा की नई थिएट्रिकल रिलीज की तारीखों की घोषणा की.

(Netflix Tudum: कार्तिक आर्यन की धमाका, सान्या मल्होत्रा-अभिमन्यु दासानी की मीनाक्षी सुंदरेश्वर, मिथिला पालकर-ध्रुव सहगल की लिटिल थिंग्स 4 और अन्य की नजर आई झलक)

(Source: Twitter)

Recommended

Loading...
Share