By  
on  

आजादी नहीं थी आसान, सरदार उधम सिंह का था महत्वपूर्ण योगदान, ट्रेलर हुआ जारी 

भारतीय इतिहास के महान शहीदों में से एक सरदार उधम सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए अमेजन प्राइम वीडियो ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी किया. रॉनी लाहिरी व शील कुमार निर्मित और शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी है, जिनकी भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है. फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं जबकि अमोल पाराशर का स्पेशल अपीयरेंस है. 

उधम सिंह ने 1,650 राउंड गोलियां चलाई. उन्होंने केवल 6 फायर किए लेकिन उन 6 का असर स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बाद की पीढ़ियों के दिलों में गहराई से उतर गया. ट्रेलर में सरदार उधम सिंह के जिंदगी की झलक मिलती है. फिल्म की कहानी हमारे इतिहास के गहरे दबे हुए पन्नों से एक गुमनाम नायक की कभी न मरने वाली बहादुरी, धैर्य और निडरता को बयां करती है. फिल्म अपने देशवासियों की मौत का बदला लेने के अडिग मिशन पर केंद्रित है, जिनकी जलियांवाला बाग हत्याकांड-1919 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. 

'एक आदमी, कई नाम और एक मिशन', विक्की कौशल स्टारर और शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' का टीजर आउट

अपने किरदार पर विक्की कौशल ला कहना है, 'सरदार उधम सिंह की कहानी एक ऐसी कहानी है है जिसने मुझे बहुत रोमांचित और प्रेरित किया. यह स्ट्रेंथ, दर्द, जुनून, असाधारण साहस, बलिदान और ऐसे कई मूल्यों को रिप्रेजेंट करता है जिनके साथ मैंने फिल्म में अपने किरदार के माध्यम से न्याय करने की कोशिश की है. इस भूमिका के लिए उधम सिंह के किरदार में आने के लिए और एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत अधिक शारीरिक, और उससे भी अधिक मानसिक तैयारी की जरूरत थी, जिसका साहस और धैर्य बेजोड़ है. इस फिल्म के माध्यम से मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से एक रोचक पृष्ठ को दुनिया के साथ साझा करने को लेकर उत्सुक हूं. यह एक ऐसी कहानी है जिसे न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में शेयर करने की जरूरत है. मुझे खुशी है कि अमेजन प्राइम वीडियो के साथ, सरदार उधम भौगोलिक दायरों को पार करते हुए हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण पन्ने को दुनिया भर में ले जाएगा. 
 

 

 

निर्देशक शूजित सरकार का कहना है, 'सरदार उधम मेरे लिए महज एक फिल्म नहीं है, बल्कि ये किसी सपने के सच होने जैसा है. भारत के सबसे भीषण नरसंहार का बदला लेने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले एक शहीद की बहादुरी की कहानी के बारे में जानने और दुनिया के सामने लाने में सालों का गहन रिसर्च लगा. उधम सिंह की देशभक्ति और वीरता की मिसाल आज भी पंजाब के हर व्यक्ति के दिल में बसती है. मेरा मकसद एक ऐसी फिल्म बनाना था जो दर्शकों को उधम सिंह की बहादुरी से परिचित कराए और उन्हें प्रेरित करें. यह फिल्म देश की आजादी की लड़ाई में उनकी शेरदिल भावना, उनकी निडरता और बलिदान के प्रति मेरी श्रद्धांजलि है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले एक क्रांतिकारी की दास्तां को दुनिया के सामने लाने का अवसर मिलने पर पूरी टीम बेहद गर्व महसूस कर रही है.

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive