By  
on  

दिल्ली में मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का हुआ निधन, उम्र संबंधी थी बीमारियां

उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का कल निधन हो गया. रविवार, 3 अक्टूबर की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. मनोज के पिता बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे. आरके बाजपेयी 83 साल के थे और उनका दिल्ली के एक अस्पताल में वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं का इलाज चल रहा था.

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता के पिता की हालत काफी नाजुक थी. पिछले महीने मनोज केरल से शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे थे, ताकि वह अपने पिता के साथ रह सके क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

'अनारकली ऑफ आराह' और SHE  के निर्देशक अविनाश दास ने ट्विटर पर सीनियर वाजपेयी के निधन पर शोक जताया. 

मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अस्पताल में किया गया एडमिट

 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा था कि उनके पिता ने उन्हें हमेशा पहले पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी. मनोज ने कहा, ‘18 साल की उम्र में मैं बिहार के एक गांव से दिल्ली आया. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वॉइन किया.  ग्रेजुएशन खत्म किया जो कि मेरे पिता का सपना था. वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई छोड़ूं. मैं वाकई चाहता था कि उनके सपनों को पूरा करूं और किसी तरह मैंने कोर्स खत्म कर लिया और डिग्री ली.‘   

Recommended

PeepingMoon Exclusive