बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिनकी बायोग्राफी के तौर पर किताबें छाप चुकी हैं. ये वह सितारे हैं, जिनकी जिंदगी में कई ऐसे वाकये हुए थे, जिसे सुनकर एक आम इंसान जरूर चकित हो जाएगा। इन किताबों के लांच के बाद बॉलीवुड में कई दिनों तक इनकी चर्चाएं चलती रहीं और कई और कॉन्ट्रोवर्सी ने जन्म लिया. आइये जानते हैं उन सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी जिंदगी के वाकयों से बॉलीवुड में खबरों का बाजार गर्म कर दिया था.
मीना कुमारी: विनोद मेहता द्वारा लिखी गई किताब 'मीना कुमारी' ने खूब चर्चा बटोरी। विनोद जी ने अपनी किताब में मीना के जीवन के बारे में लिखते हुए उनके परिवार और पति के बारे में कई जानकारियां दीं. मीना के परिवार के लिए वे एक कमाई का जरिया थीं और इसलिए वे खुद को बदनसीब मानती थीं. यही कारण था कि उन्होंने शराब को अपना साथी बना लिया और मरते डैम तक उसका साथ नहीं छोड़ा।
शत्रुघ्न सिन्हा: शत्रुघ्न सिन्हा की ज़िन्दगी पर लिखते हुए भारती प्रधान ने कई बातें रिवील कीं. उन्होंने बताया कि किस तरह शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में घरवाली के साथ-साथ बाहरवाली भी आईं. उन्होंने अपने और रीना रॉय के रिश्ते को लेकर बताया कि वे पूनम से शादी के बाद भी रीना के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन उन्होंने इस किताब में किसी के चरित्र पर दाग नहीं लगाया।
रेखा: यासिर उस्मान की लिखी रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी में कई ऐसे राज लोगों के सामने आए, जिसके बाद उन्हें लेकर चर्चा होने लगी थीं. विनोद महरा की मां के हाथों से मार खाना और विधवा होते हुए भी सिन्दूर लगाकर आने की बात तक इस किताब में लिखी गई है. अमिताभ से रेखा की लम्बी रिलेशनशिप का भी जिक्र इस किताब में हुआ है, जिसने कुछ समय तक लोगों को हैरान कर दिया था.
करण जौहर: करण जौहर की बायोग्राफी ने भी आते ही बॉलीवुड में चर्चा छेड़ थी. सेक्शुअल ओरियंटेशन से लेकर काजोल से टूटी दोस्ती पर और 26 साल की उम्र में वर्जिनिटी लूज करने से लेकर शाहरुख़ के साथ याराने तक इस किताब में कई बातों से पर्दा उठा था. यह किताब करण की जिंदगी की ही तरह बेहद इंटरेस्टिंग थी, जिससे उन्होंने कई कॉन्ट्रोवर्सीज को बुलावा दिया था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी: अपनी मैच्योर और बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जानेवाले नवाज की आम सी दिखनेवाली जिंदगी पर जब किताब छपी तो उससे कई विवाद खड़े हो गए. सुनीता रजवार और निहारिका सिंह के साथ रिलेशनशिप को लेकर छपी बातों के बाद महिलाओं ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने लोगों से माफ़ी भी मांगी थी.
लेकिन तब तक यह वाक्या बोहोत बढ़ चुका था.