बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने केराटोसिस पिलारिस त्वचा की समस्या को अपनाने के बारे में एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखा है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्होंने अपने सबसे हालिया फोटोशूट की तस्वीरों में अपनी त्वचा की समस्या को नहीं छुपाया है.
एक्ट्रेस ने तस्वीरो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "हेलो मेरे इंस्टा फैमिली हाल ही में मैंने कुछ तस्वीरों के लिए शूट किया और जब वह मेरी स्किन कंडीशन केराटोसिस पिलारिस छिपाने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में जाने ही वाली थी, जो कि एक समान सी बात है, तब मैंने खुद से कहा- यामी तुम इसे स्वीकार क्यों नहीं कर लेती."
()
उन्होंने आगे लिखा है " जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. मैं उन्हें बता दूं कि यह एक किस्म की कंडीशन है जिसमें चेहरे पर छोटे छोटे दाने हो जाते हैं. मुझे लगता है यह इतने बुरे नहीं होते, जितना कि आपका दिमाग और आपकी पड़ोस वाली आंटी इसे बना देती है. मुझे या स्किन कंडीशन किशोरावस्था में हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है."
आगे अपनी बात रखते हुए यामी कहती हैं, " मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और अब आखिरकार मैंने अपने डर और असुरक्षा को दरकिनार कर इसे स्वीकार करने की हिम्मत जुटाई और अपनी कमियों को पूरे दिल से स्वीकार कर रही हूं. मैंने अपना यह सच आपके साथ बैठने का साहस किया है."