नोरा फतेही ने कनाडा में वेट्रेस के रूप में काम करने के समय को याद किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वह किशोरी थी, तो उन्होंने साइड में कुछ पैसे कमाने के लिए यह काम करना शुरू किया था. उन्होंने इस काम को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया है.
नोरा ने स्टार वर्सेज फूड पर शिरकत करते हुए बताया कि 16 साल की उम्र से लेकर 18 साल की उम्र तक वेट्रेस के रूप में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, "वेट्रेस बनना बहुत मुश्किल है. आपके पास बात करने की स्किल और अच्छी याददाश्त होनी चाहिए. कभी-कभी, ग्राहक मतलबी हो सकते हैं, इसलिए आपको परिस्थितियों को संभालने में सक्षम होना चाहिए."
(PeepingMoon Exclusive: नीरज कोठारी की ब्लैकआउट में नजर आएंगे विक्रांत मेस्सी और नोरा फतेही)
वह आगे कहती हैं, "लेकिन हां, यह साइड में पैसे कमाने का एक तरीका था. मुझे लगता है कि यह एक कल्चर है, जो हमारे पास कनाडा में है. जैसे, सबके पास नौकरी है. आप स्कूल जाते हैं, आप उसी समय काम करते हैं."
वर्क फ्रंट की करें तो नोरा हाल ही में फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ में नज़र आई थीं. नोरा की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ होगी जिसमें वो एक स्पेशल नंबर पर परफॉर्म करती नज़र आएंगी.