By  
on  

गुलशन ग्रोवर और संजय ग्रोवर इस बायोपि‍क को करेंगे प्रोड्यूस

अभिनेता गुलशन ग्रोवर और बेटे संजय ग्रोवर के साथ मिलकर कश्मीरी फुटबॉल प्लेयर अफशां आशिक पर बायोपिक बनाना चाहते हैं. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के मुताबिक फिल्म का नाम 'होप सोलो' हैं, जिसका निर्देशन मनीष हरिशंकर करेंगे और शैवयन काड्र्स ने फिल्म की कहानी लिखी हैं. इससे पहले शैवयन काड्र्स फिल्म 'मैरी कॉम' और 'नीरजा' जैसी फिल्मों के लिए स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं.

गुलशन ग्रोवर के बेटे संजय ग्रोवर अमेरिका में रहते हैं. उन्होंने हॉलीवुड के कुछ स्पेशल प्रोजेक्ट्स में डायरेक्टर के रूप में काम किया हैं. हाल ही में अफशां ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती।से मुलाकात की और प्रोजेक्ट के बारे में बातचीत की और अगर सब ठीक रहा तो अगले साल फिल्म की शूटिंग शूरी हो जाएगी.

21 वर्षीय अफशां आशिक जो कि कश्मीरी वूमेन फुटबॉल टीम की कोच हैं. अफशां उस वक्त सुर्खियों में आई जब उन्हें पुलिस सुरक्षा कर्मियों के ऊपर पत्थरबाजी करते देखा गया.

एक इंटरव्यू में अफशां ने बताया कि हां, मैंने पत्थरबाजी की थी लेकिन में यह नही करना चाहती थी. मैं देश के लिए फुटबॉल खेलना चाहती हूं.

कौन है अफशां
दरअसल, अफशां गवर्नमेन्ट विमिज कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं. एक दिन अफशां टीम में साथ प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए मैदान में जाती हैं. तभी उन्होंने कुछ लड़कों को पुलिस पर पत्थरबाजी करते देखा. अफशां ने टीम की लड़कियों को शांत रहने और इंतजार करने के लिए कहा. जिसे देख पुलिस को लगा कि वो वहां पत्थरबाजी करने के लिए खड़े हैं. एक पुलिसकर्मी ने आकर एक लड़की को थप्पड़ मारा. जिसके बाद अफशां सहित टीम की लड़कियों को गुस्सा आ गया. टीम में मौजूद उस लड़की का साथ देने के लिए सभी लड़कियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दीं. कश्मीर की ऐसी कई कहानियां है जो उन्हर इंस्पायर करती हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive