By  
on  

सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को दे दी रिटायर होने की सलाह, कहा- 'अब ये भागदौड़ छोड़ दो'

अमिताभ बच्चन के साथ दस से अधिक फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज लेखक, अभिनेता और निर्माता सलीम खान का मानना है कि महान अभिनेता को अब संन्यास ले लेना चाहिए और दौड़ में बने रहने के बजाय अपनी इच्छा के अनुसार जीवन का आनंद लेना चाहिए. बिग बी 11 अक्टूबर को 79 साल के हो गए और इसी साल हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने 52 साल पूरे कर लिए हैं.

सलीम खान ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कहा है, "अमिताभ बच्चन को अब काम से रिटायर्ड हो जाना चाहिए, उन्हें जिंदगी में जो हासिल करना था वह उसे अचीव कर चुके हैं. अब भागदौड़ की बजाए उन्हें आराम करना चाहिए. अपने लिए भी समय निकालना चाहिए."

Amitabh Bachchan With SHOLAY Wirter Salim Khan @Raj Thackeray's Son Wedding  - YouTube

(अमिताभ बच्चन ने तोड़ा पान मसाला ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट, कहा-'पता नहीं था कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है')

उन्होंने आगे कहा है, "रिटायरमेंट का सिस्टम बनाया ही इसलिए गया है ताकि जिंदगी की दौड़ धूप में जिया व्यक्ति अपने लिए भी समय निकाले और जिंदगी जिए. लाइफ ऐसी है कि इंसानों की जिंदगी का कुछ वक्त पढ़ाई लिखाई और सीखने में निकल जाता है. फिर अगला पड़ाव कमाई करने का और परिवार की जिम्मेदारी संभालने का आता है. इसके बाद रिटायरमेंट का समय आता है."

उन्होंने अपने बारे में भी बात की है और कहा है, "जैसे कि मैं, मेरी भी दुनिया अब सीमित है. मैं जिन लोगों के साथ सुबह की वॉक पर जाता हूं वह फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाले लोग नहीं हैं. तो मैं उस आम जिंदगी को छू सकता हूं, मेहसूस कर सकता हूं."

सलीम ने अमिताभ बच्चन के लिए आगे कहा, "वह एंग्री यंग मैन के किरदार को बड़ी शानदार तरीके से निभाते थे. आज भी वह ये कर सकते हैं. लेकिन अब उनकी जैसी पर्सनालिटी के लिए वह रोल बन नहीं पाता. अब हमारी फिल्मों में टेक्नोलॉजी, एक्शन और म्यूजिक के क्षेत्र में काफी उन्नति हुई है. ऐसे में लोग स्क्रिप्ट पर कम ध्यान देते हैं."

(Source: Dainik Bhaskar) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive