हाल ही में अक्षय कुमार ने आनंद एल राय के साथ दिल्ली के चांदनी चौक में अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' की शूटिंग पूरी की. हर साल चार- पांच फिल्में करने के लिए जाने जाने वाले अक्षय ने एक और फिल्म साइन कर दी है. यह फिल्म भी अक्षय आनंद के साथ कर रहे हैं, जिसका नाम है 'गोरखा' और इसे आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि 'गोरखा' भारतीय सेना के गोरखा रेजिमेंट के महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान करेंगे, जो अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्म लाहौर के लिए जाने जाते है. अपने सभी ऑफिशियल कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद अक्षय अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते है.
निखिल आडवाणी ने किया खुलासा, 'एयरलिफ्ट' के लिए अक्षय कुमार नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद'
BIG NEWS!! #AkshayKumar announces his new film — #Gorkha, based on the life of the legendary officer of the Gorkha regiment of the Indian Army, Major General #IanCardozo... #Lahore fame @sanjaypchauhan will direct the film, produced by @aanandlrai... Goes on floors next year!
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) October 15, 2021
निर्माता आनंद एल राय कहते हैं, "हम एक महान युद्ध नायक मेजर जनरल इयान कार्डोजो की कहानी लाने के लिए सम्मानित हैं, जिनका नाम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में , उनके अपार साहस के लिए इतिहास में दर्ज है. मैं अक्षय सर के साथ तीसरी बार दोबारा काम करने के लिए भी उत्साहित हूं.
निर्माता हिमांशु शर्मा कहते हैं, "हम इस फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो को सम्मानित करने की उम्मीद करते हैं जो कई लोगों को प्रेरित करेगा। हम इस विशेष यात्रा के लिए तत्पर हैं."
मेजर जनरल इयान कार्डोजो AVSM SS कहते है कि, “इस कहानी को 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर सांझा होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह भारत के सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान की याद दिलाता है. मैं आनंद और अक्षय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वे इसे जीवन में ला रहे है. यह कहानी भारतीय सेना के हर अधिकारी के मूल्यों और भावना को दर्शाती है.”
अक्षय कुमार और कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से "गोरखा" आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा द्वारा निर्मित और संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित है.
(Source: Twitter)