बॉलीवुड की अनुभवी एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अपनी आत्मकथा सच कहूं तो में बचपन में हुए छेड़छाड़ का भी खुलासा किया है. जी हां, बधाई हो एक्ट्रेस ने कहा है कि कैसे वह अपनी मां को घटना के बारे में बताने से डरती थी क्योंकि उन्हें लगता था कि इसके लिए उन्हें ही दोषी ठहराया जाएगा.
नीना बताती हैं, "डॉक्टर ने मेरी आंख की जांच शुरू की और अचानक वह अन्य जगहों को भी चेक करने लगा, जिसका मेरी आंख से कोई संबंध नहीं था. जब मेरे साथ यह सब हुआ तो मैं बहुत डर गई थी. मुझे खुद से नफरत होने लगी थी। घर के एक कोने में चुपचाप बैठकर रोने लगीं."
नीना आगे बताती हैं, 'इस हादसे से मैं बेहद डर गई थी. यहां तक की अपनी मां को भी इस बारे में बताने की हिम्मत नहीं कर पाई. मुझे लगा वह कहेंगी कि यह मेरी ही गलती थी. मैंने ही शायद उसे उकसाया होगा या कुछ किया होगा. इसके बाद कई बार उसी डॉक्टर के पास जाना हुआ और वह फिर वही सब मेरे साथ करता था."
नीना अपने दर्द को बयां करते हुए कहती हैं कि "मुझे लगा मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. अगर मैंने अपनी मां को बताया कि मैं उसके पास नहीं जाना चाहती तो वह मुझसे पूछेंगी कि क्यों और मुझे उन्हें बताना होगा." अब और तब में अंतर पर जोर देते हुए एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि "आजकल तीन साल के बच्चे को भी गुड टच और बैड टच सिखाया जा रहा है. वहीं उन्हें टीनएजर में भी ये बात नहीं बताई जाती थी."