विक्की कौशल, जो अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सरदार उधम की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं, ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि किस तरह से बहुत सारे ऑडिशन के बावजूद उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था और कैसे उनके पास किसी तरह का प्लान बी नहीं था.
विक्की कहते हैं, "जब आप ऑडिशन देने वाले होते हैं तब आपको पता चलता है कि आप कितने पानी में हैं. क्योंकि इस दौरान आप सौ से हजार लोगों के साथ कम्पीट कर रहे होते हो. आप हजारों एक्टर्स की लाइन में लगते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं.उनमें से कुछ एक्टर्स वाकई में काफी अच्छी एक्टिंग करते हैं. उन्हें देख आपका मनोबल और डाउन हो सकता है और आपका चैलेंज और बढ़ सकता है. आपको हर दिन ना जाने कई बार ऑडिशन्स देने पड़ते हैं. अगर आप उसमें अच्छा करते हैं तो फिर कॉन्फिडेंस आता है."
उन्होंने आगे कहा है, "लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है कि अगर मैं 10 ऑडिशन क्लियर कर पाया हूं तो फिर मैंने 1000 ऑडिशन फेल भी किए हैं. हजार ऑडिशन्स में मुझे रिजेक्ट किया गया है. 10 ऑडिशन मैंने पास किए. मगर सबको लगता है कि अरे ये तो आसानी से मिल गया होगा. मगर ऐसा नहीं है. साथ ही मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है. अगर मेरा अभिनय नहीं चलेगा और लोगों को पसंद नहीं आएगा तो फिर मेरे पास कोई प्लान बी नहीं है. ऐसे में आपको अपने काम में लगे रहने की हिम्मत मिलती है."
सरदार उधम में विक्की को उस क्रांतिकारी के रूप में दिखाया गया है, जिसने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटेन में जनरल डायर की हत्या कर दी थी. फिल्म शूजीत सरकार द्वारा डायरेक्टेड और रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा समर्थित है. फिल्म थिएटर्स की जगह 16 अक्टूबर, 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हो चुकी है.
(Source: ZoomTV)