रानी मुखर्जी ने 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शूटिंग की पूरी, कहा- 'मैं भावनाओं के रोलरकोस्टर से गुज़री हूं'

By  
on  

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, जो अपनी अगली फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग कर रही थीं, ने शूटिंग पूरी कर ली है. इस खबर की जानकारी खुद मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है. आपको बता दें कि एस्टोनिया में इसका पहला शेड्यूल शूट होने के बाद, अंतिम शेड्यूल भारत में फिल्माया गया था.

फिल्म रैप की खबर एम्मे एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर साझा की, उन्होंने कैप्शन में लिखा, "और फिल्म रैप हो चुकी है! ऐसा लगता है कि हमने अभी-अभी #MrsChatterjeeVsNorway की शूटिंग शुरू की है. अब सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने का हम इंतजार नहीं कर सकते."

(रानी मुखर्जी ने मुंबई में खरीदा 7 करोड़ रुपये से अधिक का आलीशान नया घर, पढ़ें पूरी डिटेल्स)

रानी ने कहा कि यह एक "मीठा संयोग" था कि उन्होंने 18 अक्टूबर को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे की शूटिंग पूरी की, उसी दिन 1997 में उनकी पहली हिंदी फिल्म राजा की आएगी बारात रिलीज़ हुई थी. एक्ट्रेस कहती हैं, "मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक मां के बारे में एक प्रेरणादायक कहानी है. अपने बच्चों के लिए एक देश से लड़ना और मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भावनाओं के रोलरकोस्टर से गुजरी हूं."

आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी की एम्मे एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित है. निर्माताओं ने एक प्रेस रिलीज में कहा था, फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों और मानवाधिकारों को हिलाकर रख दिया था.

रानी की आखिरी फिल्म 2019 की मर्दानी 2 थी. ह यश राज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 में भी दिखाई देंगी, जो 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(Source: Instagram)

Recommended

Loading...
Share