अपनी अनोखी मुस्कान, अनूठे अंदाज, आकर्षक चेहरे और चॉकलेटी हीरो वाली छवि वाले शशि कपूर का सोमवार को निधन हो गया. गुरुवार को पृथ्वी थिएटर में प्रेयर मीट रखी गई. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए. इसका समय शाम 5 से 7 रखा गया.
शशि कपूर हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका जज्बा और जिंदगी जीने का फलसफा जारी रहेगा. 4 दिसंबर को देहांत के बाद 5 दिसंबर को शशि जी की अंतिम क्रिया हुई, लेकिन 5 दिसंबर की शाम पृथ्वी थियेटर बंद नहीं हुआ. बल्कि यहां रात 9 बजे एक बार फिर उसी गर्मजोशी से नाटक का मंचन होगा जैसे होता रहा है. नाटक का नाम है The father. इसका निर्देशन नसीरुद्दीन शाह ने किया है.
आप तस्वीर में देख रहे होंगे कि बोर्ड पर नाटक की डिटेल्स लिखी हुई हैं. और नसीरुद्दीन के बेटे विवान वहां से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं.
[caption id="attachment_9228" align="aligncenter" width="664"] ????????????????????????????????????[/caption]
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह के नाटक The father की कहानी है बाप-बेटी के रिश्तों पर है. पिता अपनी याददाश्त खोता जा रहा है और बेटी अपनी जिंदगी की परेशानियों के बावजूद पिता का ख्याल रख रही है. पृथ्वी थियेटर के मैनेजमेंट ने बताया कि शशि साहब को नाटक बेहद पसंद थे. थियेटर में उनका योगदान इतना ज्यादा है कि शायद ही कोई बॉलीवुड हस्ती उसके नजदीक पहुंच पाएगी.