By  
on  

'बंटी और बबली 2' में रानी मुखर्जी बनीं 'फुरसतगंज की फैशन डिजाइनर' तो सैफ अली खान रेलवे टीसी के किरदार में आएंगे नजर

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिुल्म 'बंटी और बबली 2' अगले महीने 19 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में रानी यानी विमी 'फुरसतगंज की फैशन डिजाइनर' के किरदार में जनर आने वाली हैं. रानी बंटी उर्फ राकेश के साथ पारिवारिक जीवन व्यतीत कर रही है. राकेश का किरदार फिल्म में सैफ अली खान निभा रहे हैं. शुक्रवार को फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ का टीजर जारी होने के बाद अब इस फिल्म से दोनों मुख्य अभिनेताओं के फर्स्ट लुक भी सामने आ गए हैं. 
फुरसतगंज की फैशन क्वीन बनीं रानी मुखर्जी अपने फर्स्ट लुक में अलग ही अतरंगी अंदाज दिखा रही हैं जबकि पटौदी के नवाब यानी सैफ अली खान दोनों हाथों से गैस का सिलेंडर हवा में उठाए अपनी तोंद का नाप देते नजर आ रहें. इस बदली हुई बबली के बारे में रानी कहती हैं, ‘विमी एक छोटे से शहर में केवल गृहणी बनकर बोर हो गई है. उसे पता है कि वह पुराने समय की बबली है जिसने अविश्वसनीय जालसाजियां की हैं. हालांकि वह अपने विवाहित जीवन में खुश है लेकिन वह कुछ और करना चाहती है. वह हमेशा से फैशन से जुड़ी रही है इसलिए वह इसी को अपना करियर बनाना चाहती है. उसके फैशन की पसंद दिखावटी, रंगबिरंगी और खुशनुमा है. यही उसका व्यक्तित्व है. उसे इसमें मजा आता है कि फुरसतगंज के लोग उसे देखते हैं. इस गांव के लोग ताजा फैशन के संपर्क में नहीं होते हैं और इसीलिए बबली फुरसतंगज की फैशन क्वीन बन जाती है.'

'बंटी और बबली 2': न्यू बंटी- बबली और ओल्ड बंटी- बबली में होगा वॉर, यशराज फिल्म्स ने जारी किया फिल्म का टीजर


सैफ और रानी ने इससे पहले ‘हम तुम’ और ‘ता रा रम पम’ जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्म में सैफ अली खान टिकट कलेक्टर बने हैं और फ्रेंचाइजी की इस दूसरी फिल्म में बंटी का किरदार करने के लिए सैफ ने अपना वजन भी काफी बढ़ाया है. सैफ अली खान ने अपने किरदार को लेकर कहा, 'ऐसा कोई दिन नहीं गया, जब राकेश को उस रोमांच की कमी महसूस न हुई हो, जो वह महान कॉनमैन बंटी था। उसने यकीनन अपनी पहचान को गुप्त रखा और विमी के साथ विवाहित जीवन व्यतीत कर रहा है। लेकिन, उसे एक्शन की कमी महसूस होती है, उस कॉन की रणनीति की कमी महसूस होती है, जो पूरे देश में चर्चा का विषय रहता था। वह असल में जो है और जो बनना चाहता है, इस चाहत को दबा देने से उसकी सेहत पर असर हुआ है.'


सैफ अली ने आगे बताया, 'मुझे कई किलो वजन बढ़ाना पड़ा और फिर अपने टाईट पैकिंग शेड्यूल के कारण तेजी से वजन घटाना पड़ा। अब जब मैं पीछे की ओर देखता हूं, तो मुझे इस प्रोसेस से गुजरने की खुशी होती है, क्योंकि राकेश पुराने समय का बंटी फिल्म में बिल्कुल वास्तविक दिखता है. अब वह एक पारिवारिक व्यक्ति है, जिसने लोगों को ठगना छोड़ दिया है. उसका जीवन स्थिर हो गया है. वह चहेता है, उसके संघर्ष सच्चे हैं। वह एक लीजेंड था, लेकिन अब वह कुछ नहीं। वह अपनी पहचान बनाना चाहता है, इसीलिए वह अपने जीवन से निराश है. वह चाहता है कि उसका भी महत्व हो.'
‘बंटी और बबली 2’ में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और नवोदित अभिनेत्री शरवरी मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं. फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी. इसका निर्देशन वरुण वी. शर्मा ने किया है जो इससे पहले ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके है. 
----

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive