By  
on  

जन्मदिन विशेष: हैंडसम हंक धर्मेंद्र के बारे में जानिए अनकही-अनसुनी बातें

आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हमारे वीरू पाजी यानी कि धर्मेंद्र का 82 वहां जन्मदिन है. एक सुपरस्टार के अलावा एक नेक दिल इंसान के रुप में लोगों के दिलों में घर कर जानेवाले इस एक्टर की बात ही कुछ निराली है. कामयाबी के शिखर पर राज करने वाले धर्मेंद्र कुछ ऐसे हैं कि हमारे मन में उनके लिए आदर और भी बढ़ जाता है. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जिसके बारे में कम ही लोग जान पाए हैं.

लुधियाना के छोटे से गांव से आए और एक टैलेंट कॉन्टेस्ट के विज्ञापन में काम करने वाले छोटे से लड़के ने 1960 में अपनी पहली फिल्म की थी. इस पर बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा 'मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं और बेस्ट फिल्म मेकर्स के साथ काम करने का मौका मिला है, गांव से आए एक लड़के के लिए यह सपने के सच होने जैसा है.'

कामयाबी भी जिसका भोलापन ना छीन सकी, ऐसे एक्टर ने खुद कहा 'मुझे कभी शोर-शराबा पसंद नहीं था. ना मैंने कभी पार्टियां दी है और ना ही कभी ज्यादा पार्टियों में शामिल हुआ हूं. मैं एक आम आदमी हूं जिसकी आम जरूरतें हैं. मुझे दौलत और शोहरत की जगह लोगों के प्यार की जरूरत होती है. अपनों से प्यार मिलना मेरे लिए किसी कामयाबी से कम नहीं है.'

70 के दशक में सबसे हैंडसम एक्टर के रूप में चुने जाने वाले धर्मेंद्र इस शोहरत से हमेशा ही अछूते रहे हैं. उन्होंने कहा 'फिल्मों में काम करने से पहले मुझे पता ही नहीं था कि मैं अच्छा दिखता हूं.' यहां तक की उनके बाद आने वाली जनरेशन ने भी इस बात को कबूला है कि उनके जैसे हैंडसम एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम ही देखने को मिले हैं. माधुरी दिक्षित के अनुसार वे सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाले सबसे हैंडसम एक्टर में से एक हैं.

धर्मेंद्र के अनुसार उन्होंने कई तरह के रोल किए हैं. लेकिन उन पर हमेशा से ही एक्शन हीरोवाले रोल फबे हैं. धर्मेंद्र ने कहा 'मुझे एक्शन हीरो वाली अपनी इमेज और फिजिक अच्छी लगती है. हालांकि अब मैं ऐसी फिल्में नहीं करता, पर लोगों के मन में मेरी अभी भी वही इमेज बनी हुई है. मेरा जन्म हिंदी सिनेमा के 'ही मैन' की तरह हुआ था और मैं 'ही मैन' की तरह ही मरूंगा.'

अपनी पहली पत्नी के अलावा हेमा मालिनी से प्यार हो जाने के बाद, धर्मेंद्र ने उनसे शादी करने के लिए इस्लाम कबूला था. ऐसी दीवानगी आज भी वह हेमा जी के लिए महसूस करते हैं. उन्होंने कहा 'यह मेरे दिल के बेहद करीब है, इसीलिए मैं इसके बारे में बोलना नहीं चाहता। मैं दिल की बातें दिल में ही रखता हूं.'

हेमा जी मेरे लिए मेरी ड्रीम गर्ल ही हैं.

 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive