By  
on  

सलमान खान ने अपने कॉप अवतार को बताया दबंग, वांटेड और राधे से अलग, अपनी हीरोइन ना होने पर कहा- 'हम किरदार को कमजोर नहीं करना चाहते थे'

सलमान खान और आयुष शर्मा की मच अवेटेड फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ का ट्रेलर आज एक इवेंट के दौरान बहुत धूमधाम से लॉन्च किया गया है. एक्शन से भरपूर ट्रेलर में हम सलमान की आयुष के साथ होने वाले जबरदस्त एक्शन का तड़का देख सकते हैं. फिल्म में जहां सलमान ने एक सिख पुलिस वाले राजवीर की भूमिका निभाई है, जबकि आयुष ने एक स्थानीय गैंगस्टर राहुलिया की भूमिका निभाई है. फिल्म में सलमान और आयुष के अलावा प्रज्ञा जायसवाल और महिमा मकवाना भी मुख्य भूमिका में हैं.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान, सलमान ने फिल्म में एक सरदार की भूमिका निभाने और किरदार को उनकी वांटेड और दबंग की भूमिकाओं से अलग होने के बारे में खुलकर बात की है. अपने किरदार के लिए हीरोइन न होने के बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा, "हम किरदार को कमजोर नहीं करना चाहते थे. बिना हीरोइन के भी किरदार खूबसूरत है."

('जिस दिन सरदार की हटेगी उस दिन सबकी फटेगी': सलमान खान और आयुष खुराना स्टारर 'अंतिम' का दमदार ट्रेलर हुआ जारी)

सिख की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए, एक्टर ने कहा, "दबंग, वांटेड और राधे अलग-अलग किरदार थे,यह गर्व के अर्जुन राणावत के किरदार जैसा है. गंभीर और दिल और दिमाग दोनों मिलकर काम कर रहे हैं, वह बहुत मजबूत हैं और अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं. आपको अपना पूरा दिल किसी भी किरदार को देने की जरूरत है. आपको उस किरदार के प्रति बहुत शुद्ध, सम्मानजनक और समर्पित होना होगा."

फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है जो फिल्म में भी काम कर रहे हैं. अंतिम: द फाइनल ट्रुथ सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत और सलमा खान द्वारा निर्मित है. यह फिल्म 26 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive