By  
on  

रजनीकांत ने लॉन्च की बेटी सौंदर्या की आवाज पर आधारित ऐप हूटे, कहा- 'भारत से, दुनिया के लिए'

25 अक्टूबर रजनीकांत, उनके परिवार और उनके सभी फैंस के लिए एक खास दिन था. दरअसल, अखिल भारतीय सुपरस्टार, जिसे थलाइवा के नाम से जाना जाता है, को दिल्ली में आयोजित 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 51 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने थलाइवा को उनकी पत्नी लता, बेटी ऐश्वर्या और दामाद धनुष की उपस्तिथि में इस सम्मान से नवाजा है.

जहां, फैंस इस बात से उत्साहित थे कि उनके सुपरस्टार प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के प्राप्तकर्ता बन गए हैं, वहीं रजनीकांत की तरफ से  एक और सरप्राइज आना बाकी था. जी हां, दिग्गज एक्टर ने घोषणा की कि उनकी छोटी बेटी सौंदर्या ने एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. हूटे नाम के इस प्लेटफॉर्म को आवाज आधारित ऐप बताया जा रहा है और इस तरह से रजनीकांत ने इसे अपने वॉयस नोट के साथ लॉन्च किया है.

(67th National Film Awards: रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड, कंगना रनौत, मनोज बाजपेयी और धनुष भी हुए सम्मानित)

एक बयान में, रजनीकांत ने कहा, "मेरी बेटी सौंदर्या विशगन ने अपने स्वतंत्र प्रयासों से" हूटे "नाम के एक बहुत ही उपयोगी ऐप बनाने का बीड़ा लोगों के लिए उठाया है और वह इसे भारत से दुनिया के सामने पेश करने जा रही है. लोग अब इसके माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं, उनकी आवाज उनके विचारों, इच्छाओं और विचारों की तरह ही वे अपनी पसंद की किसी भी भाषा में लिखित रूप में जैसे करते हैं. मुझे अपनी आवाज में इस अभिनव, उपयोगी और अपनी तरह का पहला "हूट ऐप" लॉन्च करते हुए बहुत खुशी हो रही है."

उन्होंने ट्विटर पर अपने वॉयस नोट्स साझा किए.

वर्कवाइज रजनीकांत अन्नात्थे में नजर आएंगे.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive