By  
on  

मलयालम फिल्म 'हेलेन' की रींमेक की शूटिंग को लेकर बोलीं जाह्नवी कपूर, कहा- 'टफ शेड्यूल ने मुझे मेंटली और फिजिकली रूप से तोड़ दिया'

फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर  ने साल 2018 में 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जाह्नवी का फिल्मी कैरियर भले ही अभी छोटा हो पर जान्हवी ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदोलत लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है. इन दिनों जाह्नवी मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ के रीमेक की शूटिंग कर रही हैं. जाह्नवी ने एक इंटरव्यू के फिल्म के शूटिंग शारीरिक और मानसिक रूप से थकाने वाला बताया है. 
जाह्नवी कपूर ने फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं बहुत मेहनती और निष्कपट एक्ट्रेस हूं. अगर और कुछ नहीं तो मैं ईमानदार एक्ट्रेस बनने की कोशिश करती हूं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है, अगर मैं एक शेड्यूल के बाद पूरी तरह से थकी हुई, बेहाल और टूटी हुई महसूस नहीं कर रही हूं तो शायद मैंने उस शेड्यूल में अपना सौ प्रतिशत नहीं दिया. और मुझे लगता है कि मैं उस फिल्म से सीखती हूं जो मैं करती हूं.'


जाह्नवी कपूर ने आगे कहा, 'हमारा एक शेड्यूल था, जिसने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से तोड़ दिया. और अभी मैं जिस शेड्यूल पर हूं, वह एक वेकेशन जैसा लगता है.' जब जाह्नवी से इस प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं एक मलयालम फिल्म के रीमेक की शूटिंग कर रही हूं जिसका नाम ‘हेलेन’ है. और मुझे मथु सर (‘हेलेन’ के डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर) के साथ काम करना पसंद है.'
जाह्नवी ने कहा कि मथुकुट्टी जेवियर ने उनके काम को आसान बना दिया है, जिससे उन्हें लगता है कि वह किसी भी तरह से परेशान नहीं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी महसूस करती हैं कि उन्होंने बहुत ही आसानी से काम कर दिया और इससे उन्हें चिंता होने लगती है.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive