सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जबसे इस फिल्म की घोषणा हुई है, सुनील शेट्टी के फैंस उनके बेटे को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच मेकर्स ने ‘तड़प’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में है. यह फिल्म तेलुगु फिल्म RX100 (2018) की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर को सबसे पहले सोशल मीडिया पर लॉन्च किया.
फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और जुनूनी इश्क की दास्तां बयां करता दिख रहा है. अहान शेट्टी का जबरदस्त अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, ट्रेलर की शुरुआत ईशाना (अहान) के साथ होती है. उत्तराखंड के मसूरी में बेस्ड ये लव स्टोरी ईशान और रमीसा (तारा) के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. जैसे-जैसे उनके बीच रोमांस बढ़ता है, चीजें एक एक्सपेक्टेड मोड़ लेती हैं, अब 'हीरो' ईशान को अपनी प्रेम कहानी के 'विलेन' के रूप में दिखाया जाता है. अहान की पहली फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है. यंग एक्टर अपनी आक्रामकता, जुनून और तीव्रता के साथ हर सीन में जमे है. वहीं तारा सुंदर लगी है. तड़प के इंटेंस म्यूजिक में आप खो जाएगे.
वहीं मिस्टर अमिताभ बच्चन ने ट्रेलर लॉन्च करते समय अहान को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं. महानायक ने ट्वीटर पर ट्रेलर लॉन्च करते हुए लिखा, 'अहान.. हमने आपको बड़े होते हुए देखा है.. और आज आपको 'तड़प' के माध्यम से इंट्रोड्यूस करना मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है.. आशीर्वाद और शुभकामनाएं.'
T 4076 - Ahan .. we saw you grow up .. and today its a huge pleasure and honour to introduce you to the World of cinema, through your maiden effort ‘Tadap’ .. all the blessings and good wishes .. ️#SajidNadiadwala #TadapTrailer #Tadap #FoxStarStudios pic.twitter.com/xvf6kWlmSc
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 27, 2021
यह फिल्म केवल अहान शेट्टी की बड़ी बॉलीवुड डेब्यू ही नहीं है, बल्कि ये तेलुगु ब्लॉकबस्टर RX 100 की आधिकारिक हिंदी रीमेक भी है. इतना ही नहीं, ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली बड़ी रोमांटिक ड्रामा होगी. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ‘तड़प’ साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म 3 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
(Source: YouTube/Twitter)