By  
on  

विक्की कौशल की 'सरदार उधम' को ऑस्कर 2022 में नहीं भेजने पर बोले FFI जूरी चेयरपर्सन, 'यह नेशनल अवार्ड नॉमिनेशन नहीं है'

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया  (एफएफआई) ने विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' को ऑस्कर एंट्री के लिए बाहर कर दिया. FFI ने ऑस्कर 2022 में भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में 'सरदार उधम' की जगह तमिल फिल्म Koozhangal को सेलेक्ट किया. वहीं इसके कुछ दिनों बाद, इंद्रादीप दासगुप्ता नाम के एक जूरी सदस्य ने खुलासा किया कि बायोपिक में कट नहीं किए गए. दासगुप्ता के तर्क के बाद से सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है. वहीं अब उनके को-जूरी मेंबर ने इस बयान पर रिएक्ट किया है. मलयालम फिल्ममेकर शाजी एन करुण, जो 15 सदस्यीय सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष हैं, ने एक पब्लिकेशन के साथ बातचीत के दौरान दासगुप्ता के कमेंट पर रिएक्ट किया है. 

शाजी ने पब्लिकेशन को बताया कि  तमिल फिल्म Koozhangal सबसे अलग और बेस्ट थी. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, पर्सनल तौर पर ऑस्कर के लिए फिल्म नॉमिनेशन चुनना ओलंपिक मैच जीतने की रणनीति बनाने जैसा है.' जूरी ने ये भी माना की इस फिल्म में महान सिनेमैटिक कंटेंट था. और इसमें ऑस्कर जीतने की ताकत, कैपेबिलिटी और कॉन्टेस्टेबिलिटी है. यह एक नेशनल अवार्ड नॉमिनेशन नहीं है. हमें एक ऐसी फिल्म चुननी है जो 92 देशों से आने वाले नॉमिनेशन में से एक हो.'

शाजी, जो केरल स्टेट फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरपर्सन भी हैं, ने कहा, 'कितनी इंडियन फिल्मों ने ऑस्कर जीता है ? ज़ीरो...इसके पीछे एक कारण है.. किसी को ऐसी फिल्म की रणनीति बनानी होगी और उसे चुनना होगा जो हमें लगता है कि अकादमी पुरस्कारों में जूरी के संवेदनशीलता से मेल खाएगी.'
विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह की बात करें फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है. रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित ये फिल्म क्रांतिकारी उधम सिंह की जिंदगी पर आधारित है. जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. जलियावालां बाग नरसंहार के बाद सरदार उधम सिंह ने जरनल डायर को मौत के घाट उतार दिया था. फिल्म मेंविक्की के अलावा शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और किस्ट्री एवर्टन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. 
(Source: The Print)

Recommended

PeepingMoon Exclusive