By  
on  

'जितना मैंने 50 सालों में नहीं कमाया उतना मेरी बेटी आलिया 2 साल में कमा चुकी है': महेश भट्ट

फिल्ममेकर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया भट्ट ने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. आज यह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार है. महेश भट्ट ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी बेटी की इस सफलता की जमकर तारीफ की है और कहा है कि आलिया अपनी लगन से इस मुकाम तक पहुंची हैं.

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, 'आलिया केवल अपने पैरंट्स के नक्शेकदम पर नहीं चली हैं. उनके अंदर अपनी ही एक आग है. हालांकि मैं भी एक फिल्ममेकर था मगर मैं फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखता था। हमारा घर फिल्मी पार्टियों का अड्डा नहीं था. मैं अपनी रोजीरोटी के लिए फिल्में बनाता था और यही बात शायद आलिया के दिमाग में घर कर गई है। वह पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करती हैं.'

रणबीर कपूर के साथ बेटी आलिया भट्ट की शादी के बारे में सोनी राजदान ने कहा, 'आपको उसके लिए उसके एजेंट को फोन करना होगा'

महेश भट्ट ने आगे कहा, 'दुनिया में आपको देखने वाले बहुत लोग हैं क्योंकि एक परफॉर्मर बनने के लिए बहुत बहादुरी की जरूरत है. मेरे मन में उन लोगों के लिए बेहद सम्मान है जो अपने रास्ते में आने वाली मुश्किलों के बावजूद फिल्में बनाते हैं. यह बात उनके लिए भी सच है जो इतनी कम उम्र में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं. कुछ समय पहले आलिया एक छोटी बच्ची थी जो 500 रुपये के लिए अपने पिता की खुशामद करती थी और 2 साल के भीतर ही उन्होंने इतना पैसा कमा लिया है जितना मैं 50 सालों में फिल्में बनाकर भी नहीं कमा पाया.'


बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से डेब्यू करने के बाद आलिया ने हाइवे, 2 स्टेट्स, हम्पटी शर्मा की दुलहनिया, उड़ता पंजाब, डियर जिंदगी, राजी, गली बॉय, कलंक और सड़क 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र', एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR', रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जी ले जरा' में भी नजर आएंगी.
(Source: Elle India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive