By  
on  

BREAKING: 27 दिनों बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हुए आर्यन खान, बेटे को रिसीव करने पहुंचे शाहरुख खान

आखिरकार  27 दिनों बाद शाहरुख खान और गौरी खान के 23 साल के बेटे आर्यन खान आर्थर जेल से रिहा हो गए है. 28 अक्टूबर को, आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग जांच मामले में जमानत दे दी थी. आर्यन के शुक्रवार शाम को रिहा होने की उम्मीद थी..हालांकि, कागजी कार्रवाई में देरी के कारण, उन्हें आर्थर रोड जेल में एक और रात बितानी पड़ी थी. दरअसल जमानत मिलने के बाद भी कागजात समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को नहीं मिलने की वजह से  ऐसा हुआ. वहीं आर्थर रोड जेल के बाहर खुद शाहरुख खान बेटे को रिसीव करने पहुंचे है. 

आर्यन की रिहाई का टाइम लाइन
5: 30 AM: जेल की जमानती पेटी खुली और आर्यन का रिहाई ऑर्डर निकाला गया.
6: 36 AM: रिलीज ऑर्डर जेल के ऑफिस में पहुंचा.
7: 00 AM: जेल अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से ऑर्डर रिसीव किया.
8: 00 AM: आर्यन खान की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई.
8: 15 AM: शाहरुख खान मन्नत से आर्थर रोड जेल के लिए निकले.
8: 55 AM: जेल सुप्रीटेंडेंट नितिन वायचल ने रिलीज ऑर्डर मिलने की पुष्टि की है.
9:10 AM: आर्यन का नाम लाउड्स्पीकर पर पुकारा गया.
9:27 AM : बुलावा आया और उन्हें बैरक की कार्यवाही के बाद जेल ऑफ़िस ले जाता गया.

वहीं लगभग 11 बजे आर्यन ऑर्डर जेल से रिहा हुए 

आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद आर्यन खान को 10 दिनों तक रहना होना क्वारंटाइन

 

इधर, उच्च न्यायालय ने आर्यन की जमानत के लिए 14 शर्तें लागू की हैं जिनमें एक लाख रुपये के निजी मुचलके का भुगतान और यहां एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी लगाना शामिल है. स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थों की रोकथाम से जुड़े एनडीपीएस कानून से संबंधित मामलों में सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के समक्ष शाहरुख की दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला 23 वर्षीय आर्यन के लिए जमानतदार के तौर पर पहुंचीं थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive