आखिरकार 27 दिनों बाद शाहरुख खान और गौरी खान के 23 साल के बेटे आर्यन खान आर्थर जेल से रिहा हो गए है. 28 अक्टूबर को, आर्यन को बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग जांच मामले में जमानत दे दी थी. आर्यन के शुक्रवार शाम को रिहा होने की उम्मीद थी..हालांकि, कागजी कार्रवाई में देरी के कारण, उन्हें आर्थर रोड जेल में एक और रात बितानी पड़ी थी. दरअसल जमानत मिलने के बाद भी कागजात समय-सीमा के भीतर जेल अधिकारियों को नहीं मिलने की वजह से ऐसा हुआ. वहीं आर्थर रोड जेल के बाहर खुद शाहरुख खान बेटे को रिसीव करने पहुंचे है. आर्थर रोड जेल से रिहा होने के बाद आर्यन खान की फर्स्ट पिक सामने आई है. वह बॉडीगार्ड रवि के साथ जेल से निकल घऱ के लिए रवाना हो गए. मुंबई में आर्थर रोड जेल के बाहर फैंस, मीडिया और ऑफिसर्स से घिरे दिखे
जेल के अंदर रिहाई की प्रक्रिया होने के बाद करीब 10:30 बजे बॉडीगार्ड रवि जेल के अंदर गए थे. उन्होंने ही आर्यन का हैंडओवर लिया है. जेल के बाहर गाड़ियों का काफिला आर्यन का इंतजार कर रहा था. वहीं क्रूज ड्रग्स केस में शनिवार को 27वें दिन बाद आर्यन खान के साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत पर रिहाई हुई.
उच्च न्यायालय ने आर्यन की जमानत के लिए 14 शर्तें लागू की हैं जिनमें एक लाख रुपये के निजी मुचलके का भुगतान और यहां एनसीबी दफ्तर में हर सप्ताह हाजिरी लगाना शामिल है. स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थों की रोकथाम से जुड़े एनडीपीएस कानून से संबंधित मामलों में सुनवाई करने वाली विशेष अदालत के समक्ष शाहरुख की दोस्त और अभिनेत्री जूही चावला 23 वर्षीय आर्यन के लिए जमानतदार के तौर पर पहुंचीं थी.
(Source: Instagram)