By  
on  

शनाया कपूर ने मुस्कुराते हुए मनाया अपना 22वां बर्थडे, कट किया ऑस्कर-थीम वाला केक

बॉलीवुड में जल्द ही अपना डेब्यू करने जा रही शनाया कपूर सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरो को लेकर सुर्खियों में हैं. जी हां, सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया, करण जौहर द्वारा निर्मित लव ट्रायंगल से अपनी बड़ी शुरुआत करने वाली हैं. ऐसे में आज उन्होंने अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.

संजय ने इंस्टाग्राम पर शनाया के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शनाया को व्हाइट लेयर्ड आउटफिट में देखा जा सकता है. ऑस्कर-थीम वाला केक को कट करती हुई शनाया को इसमें ख़ुशी से मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए संजय ने लिखा है, "हैप्पी बर्थडे माय, हमेशा खुश रहो और ऐसे ही मुस्कुराते रहो, लव यू."

(PeepingMoon Exclusive: शनाया कपूर, गुरफतेह सिंह पीरज़ादा और लक्ष्य की फिल्म का निर्देशन करेंगे शशांक खेतान)

महीप ने बेटी के जन्मदिन पर शनाया के बचपन की अनदेखी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, "22 मेरी दिल और आत्मा."

धर्मा प्रोडक्शंस के साथ अपनी पहली फिल्म साइन करने से पहले, शनाया ने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है. फिल्म में शनाया की कजिन जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में थीं.

(Source: Instagram)

Author

Recommended