By  
on  

मल्लिका शेरावत ने किया खुलासा, प्रोड्यूसर ने एक्ट्रेस को देख कहा- आप इतनी हॉट हैं कि आपकी कमर पे मैं चपाती सेक सकता हूं'

मर्डर, वेलकम, डबल धमाल और डर्टी पॉलिटिक्स जैसी फिल्माएं में नजर आ चुकी मल्लिका शेरावत ने एक बड़ा खुलासा किया है. हाल फिलहाल में एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई खुलासे किये है. रिसेंटली मल्लिका मंदिरा बेदी के टॉक शो 'द लव लाइफ लाइव' में नजर आयी. इस शो में एक्ट्रेस ने अपने करियर के बारे में बात की. 

एक किस्सा शेयर करते हुए मल्लिका ने बताया कि एक प्रोड्यूसर उनकी पतली कमर पर रोटी सेंकना चाहता था. प्रोड्यूसर ने मल्लिका को अपनी 'हॉटनेस' दिखाने के लिए अजीबो- गरीब आइडिया दिया था. 

मल्लिका ने कहा, 'उस प्रोड्यूसर ने कहा कि यह बहुत ही हॉट गाना है. दर्शकों को कैसे पता चलेगा कि आप हॉट है ? आप इतनी हॉट हैं कि आपकी कमर पर मैं चपाती (रोटी) सेंक सकता हूं.' इसके बाद मल्लिका शेरावत ने कहा, 'कुछ ऐसी अजीब धारणा. क्या आपने कभी ऐसा कुछ सुना है?' मैंने अपने पैर जमीन पर रखे और कहा कि नहीं, हम ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं। लेकिन सोच बहुत फनी और ओरिजनल है.

 

मल्लिका ने आगे कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि भारत में क्या हॉट माना जाता है. उन्हें यह बात बहुत अजीब लगती है. मल्लिका शेरावत ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में महिलाओं के लिए हॉटनेस के बारे में उनकी एक अजीब धारणा है. मैं इसे नहीं समझ पाई हूं. बेशक, यह अब बेहतर है लेकिन जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तो यह अजीब सोच थी'. मल्लिका शेरावत के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है.

मल्लिका की आखिरी फिल्म 'नकाब' थी, जो हाल ही  में रिलीज हुई थी. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive