अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया. रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. रोहित शेट्टी की फिल्म को थियेटर्स में रिलीज होने का जबरदस्त फायदा मिला है. दर्शकों को भी ये फिल्म बहुत पसंद आ रही है. फिल्म ने सिनेमाघरों में एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया है. निर्माताओं की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले हफ्ते में फिल्म ने 120.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म ने सातवें दिन गुरुवार को 8.30 करोड़ जुटा लिये. इससे पहले बुधवार तक सूर्यवंशी 112.36 करोड़ का नेट कलेक्शन 6 दिनों में कर चुकी थी। सूर्यवंशी 5 नवम्बर को लगभग 3500 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी और 26.29 करोड़ की ओपनिंग ली थी. इसके बाद शनिवार को 23.85 करोड़ और रविवार को 26.94 करोड़ जमा किये, जिसके साथ ओपनिंग वीकेंड में 77.08 करोड़ का कारोबार कर लिया. सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने क्रमश: 14.51 करोड़ और 11.22 करोड़ जमा कर लिये और पांचवें दिन 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले थी. बुधवार को फिल्म 9.55 करोड़ जुटाने में कामयाब रही.
ओवरसीज (अमेरिका, कनाडा, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, यूके और, जीसीसी) में भी सूर्यवंशी सधी हुई रफ्तार से आगे बढ़ रही है. फिल्म ने छह दिनों में 34.16 करोड़ का कलेक्शन किया है. पहले दिन 8.10 करोड़, दूसरे दिन 8.58 करोड़, तीसरे दिन 7.90 करोड़, चौथे दिन 3.43 करोड़, पांचवें दिन 3.38 करोड़ और छठे दिन 2.77 करोड़ जुटा लिये थे.
बता दें, अभी भी कई राज्यों में 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर नहीं खुले हैं. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, अभिमन्यु सिंह और जावेद जाफेरी हैं. फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. ‘सूर्यवंशी’ को रिलायंस एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है..