By  
on  

मुंबई में तैयार होगा रानी झांसी के युद्ध का मैदान

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आनेवाली फिल्म 'मणिकर्णिका' में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदर निभाने में कोई कमी नहीं रख रही हैं. इस बार मुंबई स्थित गोरेगांव के फिल्मसिटी में फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए भव्य और बड़ा सेट लगाया जा रहा हैं. फिल्म की शूटिंग आनेवाले 18 दिसंबर से शुरू होगी और ये फिल्म का आखिरी शेड्यूल होगा.

सूत्रों के अनुसार सेट को सजाने का काम पिछले हफ्ते से शुरू हो गया हैं और इस सप्ताह के आखिर तक पूरा हो जाएगा. फिल्म के निर्देशक क्रिश और उनकी प्रोडक्शन टीम अपनी निगरानी में सेट को बना रहे हैं क्यूंकि वो इतिहास के किसी तथ्य को गलत तरीके से नहीं दिखाना चाहते. दरअसल, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' को लेकर करणी सेना द्वारा हुए विवाद के बाद ऐतिहासिक तथ्यों परफिल्म बना रहे फिल्ममेकर्स थोड़े सचेत हो गए हैं. कोई फिल्मकार इतिहास के तथ्यों के साथ गलत तरीके से छेड़छाड नहीं करना चाहते.

पीपिंग मून.कॉम को जानकारी मिली है कि सेट बनाने के लिए कारीगर चौदह घंटे काम कर रहे हैं, जिसमें झांसी महल और झांसी का किला शामिल हैं और एक रणभूमि हैं, जहां सन 1858 में अंग्रेजो से लड़ते हुए शहीद हो गई. माना जा रहा है युद्ध के दृश्य वीएफएक्स का उपयोग करके बनाया जाएगा.

झांसी के किले का एक हिस्सा फिल्मसिटी में बनाया जा रहा हैं. जहां पर बड़े-बड़े ऊष्मा के झुमके (झूमर) लगाए जा रहे हैं. सेट पर कड़ी सुरक्षा की निगरानी की जा रही हैं जिससे सेट के अंदर का कोई भी दृश्य बाहर लीक ना हो सके.

कुछ समय पहले जोधपुर में शूटिंग के दौरान 'मणिकर्णिका' के सेट पर कंगना के माथे पर चोट लग गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और 15 टांके लगे

Recommended

PeepingMoon Exclusive