By  
on  

सोनू सूद ने की बहन मालविका सूद सच्चर की पॉलिटिक्स में एंट्री लेने की घोषणा, 'सही समय' पर करेंगे पार्टी के नाम का खुलासा

कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के बीच हज़ारो प्रवासियों के लिए एक मदगार बनकर सामने आये, जो की आज के समय में भी अलग-लगा तरह से लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. सभी के बीच मसीहा के रूप में प्रसिद्ध, सोनू अपने निस्वार्थ सामाजिक कार्यों से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति बन गए हैं. ऐसे में कई लोगों का मानना है कि एक्टर जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं. खैर, सोनू ने अभी तक अपनी योजनाओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपनी बहन मालविका सूद सच्चर के राजनीतिक प्रवेश की घोषणा की है.

एक जाने माने अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू ने मोगा में अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जहां उन्होंने घोषणा की कि उनकी बहन मालविका पंजाब के लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं. एक्टर ने कहा कि उन्हें अभी यह तय करना बाकी है कि वह राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले किस राजनीतिक दल में शामिल होंगी.

sonu sood sister malvika sachar sood political entry ahead of Punjab polls  सोनू सूद की बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव, पार्टी को लेकर अभी नहीं खोले  पत्ते - India Ahead Hindi

इस साल अगस्त में, सोनू को दिल्ली सरकार के 'देश का मेंटर' कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में नामित किया गया था. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और वे एक साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे.

(Source: The Indian Express)

Recommended

PeepingMoon Exclusive